Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा प्रत्याशी टंक राम वर्मा के नाम मेरा पत्र

रायपुर।आप लोगों ने निर्वाचन कानून का उल्लंघन करते हुए खुलेआम मतदाताओं को उत्कोच स्वरूप मिठाई बाटी लेकिन हम लोग सब कुछ जानते हुए और देखते हुए भी सामान्य शिष्टाचार वश कुछ भी नहीं किये

लेकिन आज ऐन मतदान के दिन 12 बजे के बाद रात के अंधेरे में किए गए निर्वाचन अपराध से मैं स्तब्ध और आहत हूं

राजनीतिक पार्टी से प्रत्याशी बना एक अलग बात है लेकिन मैं हमेशा आपको बहुत सम्मान और स्नेह से देखा है

राजनीति सब कुछ नहीं होती और कहीं ना कहीं इसमें मर्यादा शिष्टाचार का पालन करना और आपराधिक कृत्यों से दूर रहना पहली आवश्यकता है

दुर्भाग्य से आपने सारी सीमाएं पार कर दी है

मैंने आपसे दूरभाष द्वारा संपर्क स्थापित करने की कोशिश की लेकिन आपने मेरा फोन तक उठाना आवश्यक नहीं समझा

मैं आपसे फिर से आग्रह करता हूं की आप वास्तविकता के धरातल पर आकर मानवीय मूल्यों के साथ-साथ देश के कानून और निर्वाचन कानून को तोड़ने वाली हरकतें बंद करें और बंद करवायें

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: