Trending Nowशहर एवं राज्य

CG 2ND DAY RAID BREAKING : बड़े शराब ठेकेदार, कांग्रेस नेता, निगम-मंडलों के पदाधिकारी के ठिकानो पर पहुंची ED, रेड का आज दूसरा दिन

CG 2ND DAY RAID BREAKING: ED reached the locations of big liquor contractors, Congress leaders, officials of corporations and boards, today is the second day of the raid

रायपुर। ईडी ने आज दूसरे दिन भी कई ठिकानों पर दबिश दी है। इनमें कुछ बड़े शराब ठेकेदार, कांग्रेस के नेता, निगम – मंडलों के पदाधिकारी भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार के मुकाबले आज उससे अधिक ठिकाने हैं। इनमें एक – दो होटल संचालक भी है। ये छापे कल के सीक्वल में मारे गए हैं। वही रेड के दूसरे दिन खबर हैं कि अनवर ढेबर, अमोलक भाटिया, पप्पू बंसल के यहाँ भी ED अधिकारियों ने दबिश दी हैं।

बता दे कि कोयले कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही के बाद अब शराब के धंधे से जुड़े 3 बड़े लोगों पर कार्रवाई की गई। रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग के बड़े शराब कारोबारी सत्ता से जुड़े नेताओं पर कार्यवाही हो रही हैं। आज सुबह छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं। वही कल छापेमारी जो शुरू की गई थी वह आज भी जारी है। आज कई लोगों से पूछताछ की जाएगी, जिसमें कुछ अफसर भी घेरे में आ सकते हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: