Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

BREAKING: Karnataka assembly election dates will be announced today

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक आज सुबह साढ़े 11 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग वहां पर होने वाले तारीखों की घोषणा के साथ यह भी बता सकते हैं कि कितने चरणों में राज्य में वोटिंग कराई जाएगी और इसके रिजल्ट कब आएंगे. चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी.

कर्नाटक विधानसभा में कुल कितनी सीटे हैं? –

कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं जिसमें वर्तमान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कुल 119 सीटें हैं तो वहीं कांग्रेस के पास कुल 75 और उसके सहयोगी दल जद (एस) के पास कुल 28 सीटे हैं.

राज्य में होने वाले चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी जद (एस) सहित राजनीतिक दलों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश के साथ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार राज्य में दुबारा सत्ता में वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का मन बनाया है.

आरक्षण को लेकर कर्नाटक में सियासी घमासान जारी –

कर्नाटक सरकार ने बीते हफ्ते शुक्रवार को एससी (लेफ्ट) के लिए 6 फीसदी, एससी (राइट) के लिए 5.5 फीसदी, स्पृश्यों (बंजारा, भोवी, कोरचा, कुरुमा आदि) के लिए 4.5 फीसदी और अन्य के लिए एक फीसदी आंतरिक कोटा की सिफारिश की थी. बस इसी मुद्दे राज्य में राजनीति शुरू हो गई और इसने हिंसक आंदोलन का रुप ले लिया.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: