विधायक व महापौर ने किया भूमिपूजन
दुर्ग। वार्ड 59 के साकेत कालोनी के दो जगहों में 10 लाख एवं नरसिंह विहार कालोनी के सड़क क्रमांक एक में 7 लाख रुपये महापौर निधि से कुल 17 लाख की लागत से सड़क सीमेंटीकरण विकास कार्य के लिए विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, वार्ड पार्षद शिवेंद्र परिहार,लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी, संजय कोहले,दीपक साहू,जयश्री जोशी,अरुण सिंह,प्रकाश गीते,निखिल खिचडिय़ा,कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,प्रभारी कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,पंकज साहू एवं क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।
वार्ड 59 साकेत कालोनी व नरसिंह विहार कालोनी के अलग अलग स्थानों पर सीमेंटीकरण कार्य किए जाएंगे। दुर्ग निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 59 में 17 लाख की लागत से विकास कार्यों का विधायक व महापौर ने भूमिपूजन किया। उन्होंने उपस्थित जनों को बताया कि दुर्ग निगम क्षेत्रांतर्गत शहर में सीमेंटीकरण व अन्य निर्माण किया जा रहा है भूमिपूजन जिसका कार्य जल्द ही इसका शुभारंभ होने से जनता को इसका लाभ मिलेगा।