रायपुर। आज रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्र- 2के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावण्या सहित समस्त वार्ड के सुपरवाइजरों को शहर में बढ़ते मच्छरो के प्रकोप के देखते हुये जोन क्र -2 में बैठक ली गई।बैठक में जोन अध्यक्ष बंटी होरा ने समस्त वार्ड सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि नालियों से निकाले जाने वाले कचरो को तुरंत उन स्थानों से उठवा कर सफाई किया जाय व एंटी लार्वा,डेल्टा 11, जैसे कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं साथ ही प्रतिदिन सभी वार्डो में सुचारू रूप से फागिंग करने का...