Trending Nowशहर एवं राज्य

मच्छरों के आतंक से जनता त्रस्त जोन अध्यक्ष बंटी होरा ली बैठक

रायपुर। आज रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्र- 2के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा  स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावण्या  सहित समस्त वार्ड के सुपरवाइजरों को शहर में बढ़ते मच्छरो के प्रकोप के देखते हुये जोन क्र -2 में बैठक ली गई।बैठक में जोन अध्यक्ष बंटी होरा ने समस्त वार्ड सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि नालियों से निकाले जाने वाले कचरो को तुरंत उन स्थानों से उठवा कर सफाई किया जाय व एंटी लार्वा,डेल्टा 11, जैसे कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं साथ ही प्रतिदिन सभी वार्डो में सुचारू रूप से फागिंग करने का निर्देश दिया गया।ज़ोन अध्यक्ष बंटी होरा ने बताया कि शहर में तेजी बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से जनता परेशान हैं, आए दिन शिकायतें मिल रही हैं। इससे निजात दिलाने कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर वार्ड में निरंतर फागिंग करने सुपरवाइजरों को मुस्तैदी से रहने आदेशित किया साथ ही शाम के वक्त भी वार्ड में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को देख सुधार करने कहा।
बैठक में प्रमुख रूप से शहीद हेमू कालाणी पार्षद व जोन अध्यक्ष बंटी होरा जी,MIC व पार्षद सुंदर जोगी जी, जोन कमिश्नर विनय मिश्रा जी, स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावण्या जी, SI राजेश नायक व वार्डो के सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: