Trending Nowशहर एवं राज्य

लैलूंगा से रायगढ़ जा रही बस पलटी, 2 की मौत, 20 घायल

रायगढ़. लैलूंगा से रायगढ़ जा रही सिटी बस पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 20 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया. साथ ही गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है.सुबह 7 बजे लैलूंगा से निकली बस घरघोड़ा चारभांटा मोड़ के पास बस पल्टी. एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देश पर घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों के उचित इलाज के तहसीलदार, नायब तहसीलदार हॉस्पिटल में मौजूद हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी सहीत स्थानीय नागरिक सहायता के लिए मौके पर मौजूद हैं.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: