नेपाल। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेपाल पुलिस के मुताबिक, ये हादसा करीब 6.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ। दुर्घटना का शिकार हुई बस एक धार्मिक समारोह से आए लोगों को ले जा रही थी। जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रराज जोशी ने बताया कि एक धार्मिक समारोह से घर जा रहे लोगों से भरी बस कावरेपालनचौक के बेथनचौक ग्राम परिषद -4 में चलल गणेशस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी वहीं, अन्य 14 लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। इसके अलावा 15 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। हालांकि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि काठमांडू की राजधानी से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेथनचौक इलाका खड़ी सड़कों और संकीर्ण ढलानों वाला है।