बेमेतरा। कलेक्टर के निर्देशन में कल साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी एवं अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने शहर सहित दूर-दराज के गांव से आए ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना, और आवेदनों का शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 56 आवेदन प्राप्त हुए। सीईओ और अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि तकनीकी रूप से जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है। उस पर आवेदक को पृथक से लिखित रूप में सूचना भी दिया जाए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुरुचि सिंह सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में ग्राम सिंघनपुरी निवासी कौशल गायकवाड़ द्वारा अपने पति के मृत्यु के पश्चात अनुकम्पा नियुक्ति दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम बहरबोड़ निवासी प्रेमबाई द्वारा वृद्धा पेंशन दिलाये जाने, तहसील साजा के ग्राम चिल्फी के किसानों द्वारा उनके खेत में धान की खड़ी कच्ची पक्की फसल को बलपूर्वक रुप से खेत में प्रवेश कर अर्धरात्रि को काटकर फसल चोरी करने वालों के उपर कार्यवाही करने, ग्राम नवागांव निवासी बुधवरिया ने नवागढ़ तहसीलदार द्वारा अभिलेख दुरुस्त नहीं किये जाने के संबंध में, ग्राम कोबिया निवासी उस्मनी नट द्वारा विद्युत विभाग से एकल बत्ती कनेक्शन प्रदाय करने, पाल सिंह ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व जिला अंत्यावसायी विभाग से फार्म भरकर केनरा बैंक द्वारा लोन स्वीकृति करने को लेट-लतीफी करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अलावा धान की बोनस राशि दिलाने, प्रधानमंत्री आवास, भूमि पट्टा, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रोजगार उपलब्ध कराने, शासकीय पट्टे पर आवंटित कृषि भूमि स्वामी अधिकार देने, खण्डसरा परियोजना अंतर्गत ग्राम सिंघनपुरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती प्रक्रिया की जांच आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
डॉक्टर अनिल कुमार बाजपेयी, अपर कलेक्टर बेमेतरा-