धमतरी। जिले के बरारी गांव में मंगलवार की रात एक दंतैल हाथी के आ जाने से दहशत फैल गई… वनवीभग ने इस हाथी को रेंगा राजा नाम दिया है… जो कुछ समय से आसपास के जंगल मे घूम रहा था… लेकिन रात में ये गांव में घुस गया… हाथी ने एक मकान को तोड़ दिया और वहा रखे करीब 10 बोरा धान को खा गया… रात में ही वन अमला भी गांव में गया… और लगातार निगरानी करता रहा… अभी फसल कटाई चल रही है इस लिए किसानों के घरों में धान रखा हुआ है… इसी के लालच में हाथी अब बस्तितो का रुख करने लगे है, वन विभग ने आस पास के गाँवो को अलर्ट कर दिया है… साथ ही रात में आग जला कर सावधान रहने को कहा गया है।