chhattisagrhTrending Now

BSP TRANSFER NEWS : भिलाई स्टील प्लांट में अधिकारियों का तबादला, विजय शर्मा को जीएम स्पोर्ट्स, कल्चरल की मिली जिम्मेदारी

BSP TRANSFER NEWS : भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने अपने यहां कार्यरत आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इसमें कुछ का कार्यक्षेत्र बदला गया है तो कुछ को अतरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से ट्रांसफर और अतिरिक्त पदभार का आदेश जारी कर दिया गया है। लिस्ट के मुताबिक बीएसपी टाउनशिप में लंबे समय से जीएम इंचार्ज टीएसडी की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय शर्मा को जीएम स्पोर्ट्स, कल्चरल की जिम्मेदारी दी गई है। वह अब सीजीएम एचआर को रिपोर्ट करेंगे। वहीं जीएम एचआर-नॉन वर्क्स एंड माइंस सूरज कुमार सोनी को जीएम एचआर वर्क्स की जिम्मेदारी दी गई है।

BSP TRANSFER NEWS : इस कुर्सी पर बैठने वाली शीजा मैथ्यू 15 जुलाई से छुट्टी पर जा रही हैं। इसलिए इनके स्थान पर सूरज सोनी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जीएम एचआर-आईआर एंड सीएलसी जेएन ठाकुर को नई जिम्मेदारी के रूप में जीएम एचआर नॉन वर्क्स एंड माइंस का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। आईआर एंड सीएलसी में हाल ही प्रमोशन पाने वाले विकास चंद्रा को जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल विकास चंद्रा जेएन ठाकुर को ही रिपोर्ट करेंगे।

 

Share This: