BRIJ BHUSHAN SHARAN SINGH : बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की कार ने 3 बच्चों को रौंदा, 2 की मौत
BRIJ BHUSHAN SHARAN SINGH: The car of Brij Bhushan Sharan Singh’s son’s convoy crushed 3 children, 2 died.
डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और BJP प्रत्याशी करन भूषण सिंह के काफिले से बड़ा हादसा हो गया। करन भूषण के काफिले की एक कार ने तीन लोगों को रौंदा, जिसमें से दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना करनैलगंज कोतवाली के चितई पुरवा की है। तीसरे बच्चे को में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कार को किया जब्त FIR के मुताबिक, शिकायतकर्ता चंदा बेगम ने कहा है कि आज सुबह करीब 9 बजे उनका 17 साल का बेटा रेहान और 24 साल का भतीजा शहजादे बाइक पर निकले थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। करण भूषण सिंह काफिले के साथ यात्रा कर रहे थे या नहीं, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।