BREAKING : क्या गिरफ्तार होंगे सीएम ? 4 बजे आएगा फैसला

Date:

BREAKING: Will CM be arrested? Decision will come at 4 o’clock

ईडी के बार-बार भेजे गए समन का जवाब नहीं देने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज शाम चार बजे सुनवाई होगी। इससे पहले तीन फरवरी शनिवार को ED की एप्लीकेशन पर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। ईडी ने इसे लेकर अपनी दलीलें दी थी। जिसके बाद आज सात फरवरी को सुनवाई तय की गई थी। ईडी के अधिकारी आज जब कोर्ट पहुंचे तो जज ने पूछा कि आगे आपकी कोई सबमिशन है, इस पर ईडी के अधिकारियो ने बताया कि हम अपनी दलीलें दे चुके है। अगर कोई भी क्लेरिफिकेशन होगी तो ASG SV राजू VC से कोर्ट से जुड़ेंगे। जिसके बाद अदालत ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है और आज चार बजे अदालत इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी। अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई वकील आज कोर्ट में पेश नही हुआ।

आप नेता आतिशी ने लगाए आरोप

दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है, “बीजेपी और पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं। अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बिना किसी मामले या ईसीआईआर के छापे मारे जा रहे हैं।” क्या यह प्रमुख जांच एजेंसी है?…आज, ईडी का इस्तेमाल केवल उनके (भाजपा) राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए किया जा रहा है और अरविंद केजरीवाल इस सूची में नंबर एक पर हैं…”

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related