
रायपुर। राजधानी में वैक्सीनेशन लगातार जारी है। जिले के 110 केंद्रों में रविवार को टीकाकरण किया जाएगा। राजधानी के अलावा बीरगांव, अभनपुर, धरसींवा, आरंग और तिल्दा के अलग-अलग केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोविशील्ड के 17550 और कोवैक्सीन के 3500 डोज उपलब्ध है।