BREAKING : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 10 मिनट में 2 कॉल, मिली जान से मारने की धमकी

Date:

BREAKING: Union Minister Nitin Gadkari received 2 calls in 10 minutes, death threats

डेस्क। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस सूचना के साथ ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। ऐसी जानकारी मिली है कि शनिवार की सुबह गडकरी के कार्यालय पर दो फोन कॉल आए, जिसमें जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों फोन कॉल 10 मिनट के अंतराल में आए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, “नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में सुबह 11.30 बजे और 11.40 बजे धमकी भरे दो कॉल आए।” धमकी भरे कॉल आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने आज सुबह नितिन गडकरी के कार्यालय में कॉल किया और कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी। 10 मिनट में दूसरी बार कॉल आई और केंद्रीय मंत्री को भी नुकसान भुगतने की धमकी दी गई। आनन-फानन में कार्यालय की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लेकिन धमकी भरे कॉल आने के बाद नागपुर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले में जांच शुरू कर दी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related