BREAKING: The first Chief Justice of Chhattisgarh High Court passed away..
इंफाल। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश डब्लू ए शिशाक (82) का कल रात यहां अस्पताल में निधन हो गया। मणिपुर के उखरूल जिले के ग्राम शांगसाक में 1941 में उनका जन्म हुआ था। वे देश के किसी हाईकोर्ट (हिमाचल) में पहले आदिवासी न्यायाधीश रहे। और फिर नवंबर में गठित छत्तीसगढ़ के पहले सीजे रहे।