Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पूर्व कलेक्टर,जिला पंचायत CEO सहित सात को 4 साल की सजा

BREAKING: Seven including former Collector, District Panchayat CEO sentenced to 4 years

झाबुआ। झाबुआ के विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ने शनिवार को प्रिंटिंग घोटाले का दोषी मानते हुए झाबुआ के पूर्व कलेक्टर जगदीश शर्मा,जिला पंचायत सीईओ जगमोहन धुर्वे सहित अन्य 4 शासकीय सेवकों को 4-4 साल की सजा व पांच -पांच हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है। इन पर आरोप है कि उन्होंने अपने शासकीय पद का दुरुपयोग करते हुए निजी प्रिंटिंग प्रेस संचालक को अनुचित ढंग से 27 लाख रूपये से अधिक का आर्थिक लाभ पहुंचाया। लाभ प्राप्त करने वाले भोपाल के राहुल प्रिंटर्स के संचालक मुकेश शर्मा को 7 वर्ष की सजा व 10 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

यह सजा विशेष न्यायाधीश राजेंद्र शर्मा ने सुनाई। इस मामले में कुल 9 आरोपित थे जिनमे से दो बरी हो गए। शेष सातों आरोपितों को सजा सुनाने के बाद झाबुआ के जिला जेल भेज दिया गया है। उक्त प्रिंटिंग घोटाला 27 लाख 70 हजार 725 रूपये का बताया जा रहा है। 2008 – 09 के बीच शासकीय सेवकों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय प्रिंटिंग प्रेस से शासकीय छपाई नही करवाते हुए निजी प्रिंटिंग प्रेस से ज्यादा दर में छपाई करवाई और संबंधित को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया।

फरियादी राजेश सोलंकी ने 4 फरवरी 2010 को इस मामले में परिवाद झाबुआ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था। न्यायालय ने विशेष पुलिस स्थापना इंदौर को जांच के आदेश दिए। जांच के उपरांत लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने 3 दिसंबर 2010 को प्रकरण दर्ज किया।

इस मामले में झाबुआ में पदस्थ रहे तत्कालीन 6 शासकीय सेवकों सहित भोपाल प्रेस के दो शासकीय सेवक व लाभ प्राप्त करने वाले भोपाल के निजी प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को आरोपित बनाया गया था। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजेंद्र अलावा ने बताया कि भोपाल प्रेस के दोनो आरोपित बरी हो गए हैं वही शेष सभी सातों आरोपितों को कारावास व अर्थ दंड से विशेष न्यायाधीश ने दंडित किया है । सभी को जिला जेल भेज दिया गया है।

इनको मिली सजा –

झाबुआ के तत्कालीन कलेक्टर जगदीश शर्मा,हाल में वडोनकला दतिया निवासी-तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ जगमोहन सिंह धुर्वे,हाल ही में अपर कलेक्टर दमोह-नाथूसिह तंवर,परियोजना अधिकारी (तकनीकी)राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना- अमित दुबे,तत्कालीन जिला समन्वयक स्वच्छता मिशन- सदाशिव डावर,तत्कालीन वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला पंचायत ,हाल में बड़वानी में पदस्थ-आशीष कदम,तत्कालीन लेखाधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,हाल में आलीराजपुर में पदस्थ- मुकेश शर्मा,संचालक मेसर्स राहुल प्रिंटर्स निवासी भोपाल

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: