Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- ‘युवाओं का आत्मविश्वास हर सेक्टर में लहरा रहा परचम’

BREAKING: PM Modi handed over appointment letters to 71 thousand youth, said- ‘The confidence of the youth is flying in every sector’

रायपुर/दिल्ली। पीएम मोदी ने आज नवनियुक्त 71 हजार से अधिक कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, मैं कल देर रात ही कुवैत से लौटा हूं, वहां मेरी भारत के युवाओं से, प्रोफेशनल्स से लंबी मुलाकात हुई, काफी बातें हुईं। अब यहां आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के नौजवानों के साथ हो रहा है, ये सुखद संयोग है।

आज देश के हजारों युवाओं के लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है। आपका वर्षों का सपना पूरा हुआ है, वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये जाता हुए साल, आपको और आपके परिवार को नई खुशियां देता हुआ जा रहा है। मैं आप सभी युवाओं और आपके परिवारों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं।

भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है। रोजगार मेलों के जरिए हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते एक डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है। आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है।

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: