Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ी, ‘Y’ से हुई ‘Z’ कैटेगरी

BREAKING NEWS: Security of Union Minister Anupriya Patel increased, category changed from ‘Y’ to ‘Z’

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रिय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। पहले उन्हें Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी। खबर है कि अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। गृह मंत्रालय ने उनकी Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा को बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी है।

दरअसल, Z श्रेणी में 22 कर्मियों की सुरक्षा होती है। जिसमें 4-6 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं। वहीं Y+ श्रेणी में 11 कर्मी की सुरक्षा में लगे होते हैं। जिसमें 2-4 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।

क्या होती Z-श्रेणी की सुरक्षा –

Z-श्रेणी देश की तीसरी सबसे ऊंची सुरक्षा श्रेणी होती है। इसमें कमांडो और पुलिस कर्मियों के साथ 22 कर्मी शामिल होते हैं। Z श्रेणी के तहत एक निजी व्यक्ति सुरक्षा कवर के लिए भुगतान करता है। बता दें कि बाबा रामदेव और अभिनेता आमिर खान को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

Share This: