BREAKING NEWS : राजधानी में रिटायर्ड डीआईजी की पत्नी हत्या के मामले में गिरफ्तार !

Date:

BREAKING NEWS: Retired DIG’s wife arrested in capital murder case!

डेस्क। राजधानी में रिटायर्ड डीआईजी की पत्नी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. रविवार देर शाम पुलिस ने अलका मिश्रा को गिरफ्तार किया. उन्हें भाजपा महिला मोर्चा की नगर सचिव रहीं मालती शर्मा के मर्डर केस में दोषी करार दिया गया है. कोर्ट ने अलका के खिलाफ 9 दिसंबर को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है.

गोली मारकर की गई थी मालती शर्मा की हत्या

दरअसल, सर्वोदय नगर में 7 जून, 2004 को मालती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुडंबा के कल्याणपुर निवासी मालती मूलरूप से जौनपुर की रहने वाली थीं. हत्याकांड के बाद से छानबीन कर रही गोमती नगर पुलिस ने सिपाही राजकुमार राय और अलका के करीबी रोहित यादव को गिरफ्तार कर मर्डर का खुलासा किया था.

पुलिस जांच में खुले कई राज

पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि, मालती की हत्या की साजिश विकासनगर की तत्कालीन पार्षद अलका ने ही रची थी. दोनों ही उस वक्त भाजपा से जुड़ी हुई थीं. इस घटना के संबंध में एसीपी गाजीपुर विजयराज ने बताया कि, मर्डर केस में अलका जमानत पर थी. कोर्ट ने हत्याकांड में राजकुमार राय व अन्य को भी दोषी करार दिया है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related