chhattisagrhTrending Now

Breaking News : खनिज माफियाओं के के हौसले बुलंद, बीच चौराहे पर खंभे से बांधकर युवक को बेल्ट से पीटा

Breaking News : बलौदाबाजारः लाख कोशिशों के बाद भी छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से खनिज उत्खनन के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद है और बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं ये माफिया अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को धमकी दे रहे हैं और मारपीट जैसे कृत्य कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार जिले से सामने आया है। यहां एक बार फिर खनिज माफियाओं की गुंडागर्दी देखने को मिली। मुखबिरी का आरोप लगाकर युवक को तालिबानी सजा दी है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Breaking News : मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला गिधौरी थाने के खपरीडीह गांव का है। यहां खनिज माफियाओं ने 12 जून को एक युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि खनिज माफिया युवक को एक खंभे से बांधे हुए हैं और बेल्ट से उसकी पिटाई कर रहे हैं। वहीं एक अन्य युवक उस पर डंडे से वार करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं अब वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

 

Share This: