Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : एक पाकिस्तानी चैनल सहित 8 YouTube चैनलों को भारत सरकार ने ब्लॉक करने दिया आदेश

Government of India ordered to block 8 YouTube channels including a Pakistani channel

नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा, अन्य देशों के साथ संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित कथित प्रचार के लिए एक पाकिस्तानी चैनल सहित 8 YouTube चैनलों को ब्लॉक करने का आदेश दिया.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन ब्लॉक किए गए चैनलों के 114 करोड़ ‘व्यू’ हैं. (यानी इन्हें 114 करोड़ बार देखा जा चुका है) और 85.73 लाख सब्सक्राइबर हैं. इन चैनलों के कंटेंट से पैसा कमाया जा रहा था. सात भारतीय समाचार चैनल उन चैनलों में शामिल हैं, जिन्हें सूचना प्रौद्योगिकी नियम-2021 के तहत ब्लॉक कर दिया गया है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन YouTube चैनलों ने भारत सरकार द्वारा धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त करने, धार्मिक त्योहारों को मनाने पर प्रतिबंध, भारत में धार्मिक युद्ध की घोषणा जैसे झूठे दावे किए.

बयान में कहा गया कि “यह पाया गया है कि यह सामग्री देश में सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकती है. ” इसने कहा कि इन यूट्यूब चैनलों का इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बलों और जम्मू-कश्मीर जैसे विभिन्न विषयों पर फर्जी खबरें पोस्ट करने के लिए भी किया जाता था.

बयान में कहा गया है, “यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के दृष्टिकोण से संवेदनशील और पूरी तरह से झूठी पाई गई है.”

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: