आजकल जितनी टेक्नोलॉजी technology बढ़ रही है उतनी ही दिक्कते भी बढ़ रही है। राज्य state में यहाँ मुख्यमंत्री cm कार्यालय में लगी भीषण आग। आग शार्ट सर्किट की वजह बताई जा रही है। जिसके चलते कार्यालय और क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
उत्तराखंड uttrakhand सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय cm office में शार्ट सर्किट short circut से आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना को समय से सुरक्षाकर्मियों वफा कर्मियों ने काबू में पा लिया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

