Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : सीएम बघेल का कालीचरण महाराज को लेकर सख्त रवैया, बोले— गिरफ्तार करने जाएगी पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्म संसद समाप्त हो चुका है, लेकिन शुरु हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस धर्म संसद के बहाने सियासी बवाल भी छत्तीसगढ़ में बढ़ गया है। भाजपा जहां कांग्रेस के आयोजन पर उंगली उठा रही है, तो कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कालीचरण जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुका है, या तो खुद सरेंडर कर दें, या फिर गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें।

विदित है कि राजधानी में धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जिसमें कालीचरण महाराज को भी वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था। अपने संबोधन के दौरान कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर प्रदेश में कांग्रेसजनों का आक्रोश बढ़ गया है। वहीं कालीचरण महाराज ने नाथूराम गोड़से को प्रणाम किया था।

इस मामले में छत्तीसगढ़ के महंत रामसुंदरदास की नाराजगी के बाद कांग्रेस नेताओं ने कालीचरण महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद कालीचरण महाराज ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बात पर अफसोस करने के बजाय कह दिया है कि मृत्युदंड स्वीकार है और नाथूराम को षाष्टांग दंडवत प्रणाम है।

कालीचरण महाराज के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रवैया अख्तियार करते हुए एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह पर निशाना साधा और भाजपा पर हमला किया, तो वहीं उन्होंने कालीचरण महाराज को लेकर कहा कि यहां आकर वे सरेंडर कर दें, अन्यथा छत्तीसगढ़ पुलिस जाकर उन्हें गिरफ्तार करेगी। सीएम बघेल ने कहा कि छोड़ने का सवाल ही नहीं पैदा होता।

Share This: