chhattisagrhTrending Now

Breaking News : EOW-ACB टीम की बड़ी कार्रवाई ,शराब कारोबारी के सीए के आफिस व निवास में मारा छापा

बिलासपुर। गुरुवार की सुबह ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने प्रदेशभर में दर्जनभर जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है। इसी कड़ी में बिलासपुर में भी शराब कारोबारी से जुड़े सीए के दफ्तर व आवास में टीम ने दबिश दी। जहां पर दस्तावेज संकलन से लेकर अन्य जानकारी एकत्रित की जाती रहीं। बताया जा रहा कि, रायपुर के शराब कारोबारी अतुल सिन्हा को एफएल 10ए का लाइसेंस मिला हुआ है। जिसके तहत उनकी कंपनी शराब खरीदकर सरकार को सप्लाई करती है, लेकिन इसके एवज में बड़े पैमाने पर कमीशन के खेल होने की आशंका जताई जा रही है। जिसकी पड़ताल करने के लिए ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम शराब कारोबारी के बिलासपुर में रहने वाले सीए संजय मिश्रा के दफ्तर व आवास पहुंची। इसके अलावा कई और भी जगह टीम ने दबिश दी है, लेकिन इसके संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

बताया जा रहा कि ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी के द्वारा छत्तीसगढ़ में हुए तकरीबन 6 हजार करोंड़ के शराब घोटाले की जांच की जा रही है। इस मामले में कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट के निर्देश पर दोनों से पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी से जुड़े की माने तो प्रदेशभर में छापामार कार्रवाई इन दोनों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर की जा रही है।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: