Trending Nowशहर एवं राज्य

Breking:माइंस के कर्मचारी आए IED बम की चपेट में”ब्लास्ट होने से एक की मौत…

नारायणपुर। जिले में नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. यह मामला छोटेडोंगर थाना इलाके का है. हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आमदई निको माइंस के दो मजदूर आ गए. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है. बताया जा रहा है कि आमदई निको माइंस के मजदूर जंगल की तरफ से काम पर जा रहे थे. इसी दौरान मजदूर का पैर पड़ा प्रेशर बम पर पड़ा, जिससे IED ब्लास्ट हुआ. सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: