BREAKING : वित्त मंत्री से राष्ट्रपति से मुलाकात पूरी, बजट को मिली औपचारिक मंजूरी !

BREAKING: Finance Minister meets President, gets formal approval for budget
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज बजट के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. उनके साथ वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. बजट पेश करने से ठीक पहले ये सामान्य प्रक्रिया है जिसका पालन किया गया है.
FM Sitharaman meets President Murmu ahead of Union budget presentation
Read @ANI Story | https://t.co/fwM9KWXh7G#NirmalaSitharaman #PresidentMurmu #DroupadiMurmu #UnionBudget2023 #UnionBudget #BudgetSession pic.twitter.com/Ffpu1px073
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023