Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : आंधी के कारण गिरा होर्डिंग, 35 लोग घायल

BREAKING: Hoarding fell due to storm, 35 people injured

मुंबई में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई. मुंबई में दिन के समय अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ तापमान नीचे गिर गया. मौसम विभाग की तरफ से मुंबई में आज आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया था.

मुंबई में आंधी के कारण गिरा होर्डिंग

मुंबई के घाटकोपर इलाके में तेज हवाओं के चलते होर्डिंग गिर गया, जिसके नीचे आने से 35 लोग घायल हो गए. मुंबई में तूफानी हवाओं की वजह से कई फ्लाइट्स को रद्द किया गया है. खराब मौसम और धूल भरी आंधी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) ने कम दृश्यता और तेज हवाओं की वजह से लगभग 66 मिनट के लिए उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

मुंबई पुलिस ने बताया कि अचानक आई इस आंधी की वजह से मेटल का बोर्ड घाटकोपर की समता कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर आकर गिर गया, जिसके नीचे आने से 37 लोग घायल हो गए और 50 से 60 लोग अभी भी वहीं फंसे हुए हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड की तरफ से फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

मौसम में आए बदलाव को लेकर मौसम विभाग की अधिकारी सुषमा नायर ने बयान देते हुए कहा है,की आज जिस तरह मौसम में बदलाव देखा गया,इसी तरह के स्थिति कल भी हो सकती है.

मुंबई में धूल भरी आंधी के साथ बरसे बादल

मुंबई के पश्चिमी उपनगरों बोरीवली, कांदिवली, मलाड और गोरेगांव क्षेत्र में भी भारी बारिश की सूचना मिली है. इसके अलावा नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में भी बिजली कटौती की शिकायत भी दर्ज की गई है.

मौसम में हुए इस अचानक बदलाव से मुंबईवासियों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि आसमान में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के कारण दिन का तापमान नीचे गिर गया है. IMD के मुताबिक, अगले 3 से 4 घंटो तक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

गुजरात में तेज हवाओं के साथ शुरु हुई बारिश

गुजरात में मौसम ने अचानक से करवट बदली और राज्य के 6 जिलों में बेमौसम बारिश शुरू हो गई. तेज हवाओं के कारण गुजरात के बोटाद के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का पार्किंग शेड उड़ गया, जिसका वीडियो कैमरे में भी कैद हो गया. गुजरात के अमरेली, भावनगर, बोटाद, बनासकांठा, वलसाड और डांग में बेमौसम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो 13 से 16 मई तक गुजरात के कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश का दौर जारी रहेगा.

मौसम विभाग ने गुजरात के कुछ जिलों में बेमौसम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था. राज्य के कुछ जिलों में अगले 4 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. अरावली, महिसागर, दाहोद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, वलसाड डांग और दादरा नगर हवेली में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. वहीं 14 मई को अहमदाबाद, आणंद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, बोटाद, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, भरूच, सूरत के कुछ स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: