Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : अरबपतियों की लिस्ट में TOP 30 से भी बाहर हुए गौतम अडानी

BREAKING: Gautam Adani out of top 30 in the list of billionaires

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग का अडानी ग्रुप पर कहर कब खत्म होगा, कहना मुश्किल है. हर बीतते दिन के साथ Gautam Adani को बड़े झटके लगते जा रहे हैं. साल 2023 भारतीय अरबपति के लिए बेहद खराब साबित होता जा रहा है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म द्वारा 24 जनवरी को रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश किए जाने के अगले ही दिन से गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसकते जा रहे हैं. अडानी पहले Top-10 से… फिर Top-20 की लिस्ट से बाहर हो गए और वे Top-30 में भी नहीं रहे.

2022 में जितना कमाया, महीने भर में डबल गंवाया

Gautam Adani Net Worth में आ रही जोरदार गिरावट के चलते दुनिया के अमीरों में उनका दबदबा तेजी से कम हुआ है. बीते साल 2022 में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे और साल खत्म होते-होते भी वे चौथे पायदान पर काबिज थे. फिर नए साल 2023 की शुरुआत हुई.

सभी को उम्मीद थी भारतीय अरबपति इस साल भी कमाई के मामले में तमाम अमीरों को पीछे छोड़ते हुए नया मुकाम हासिल करेंगे. लेकिन जनवरी का पहला महीना खत्म होने से पहले ही अमेरिकी से एक रिपोर्ट आई और तस्वीर बिल्कुल बदल गई. कमाई के मामले में नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा दौलत गवांने के मामले में गौतम अडानी पहले नंबर पर पहुंच गए.

अरबपतियों की लिस्ट में 33वें नंबर पर पहुंचे

अमेरिकी रिसर्च फर्म Hindenburg की अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले 23 फरवरी 2023 को वे टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क, बर्नार्ड अर्नाल्ट और जेफ बेजोस के बाद चौथे नंबर पर मौजूद थे. उस समय उनकी नेटवर्थ लगभग 116 अरब डॉलर थी. 24 फरवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट पब्लिश हुई और 25 फरवरी से Adani Group की कंपनियों के शेयरों में ऐसा भूचाल आना शुरू हुआ, जो अभी तक लगातार जारी है.

समूह का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गिर चुका है. इस बीच शेयरों की कीमत गिरने के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ भी कम होती गई और अमीरों की लिस्ट में वे चौथे नंबर से 10 पर पहुंच गए, हिंडनबर्ग की सुनामी यहीं नहीं थमी और 15 दिन के भीतर ही अडानी Top-10 Billionaires की लिस्ट से भी बाहर निकल गए और अब Top-30 से बाहर निकलते हुए वे 33वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

इतनी रह गई Adani की संपत्ति

संपत्ति में गिरावट की बात करें तो इस साल अब तक इस साल की शुरुआत से अब तक गौतम अडानी करीब 81 अरब डॉलर की संपत्ति गवां चुके हैं. Forbes के रियल टाइम Billionaires Index के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ गिरते-गिरते अब 35.3 अरब डॉलर रह गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के 33वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. महीनेभर के भीतर ही अडानी के शेयर 85 फीसदी तक टूट चुके हैं. बीते साल सितंबर 2022 में गौतम अडानी 150 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नंबर एक की कुर्सी की ओर बढ़ते जा रहे थे.

अंबानी-अडानी की नेटवर्थ में इतना फासला

गौतम अडानी की नेटवर्थ में आ रही कमी के चलते उनसे एशिया के सबसे रईस इंसान का ताज पहले ही छिनकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबान के पास पहुंच गया था. इसके साथ ही दोनों भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में फासला भी बढ़ता चला गया. फिलहाल की बात करें तो फोर्ब्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी 84.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप-10 अमीरों में आठवें नंबर पर काबिज हैं. नेटवर्थ में अंतर पर नजर डालें तो अंबानी की संपत्ति, अडानी की तुलना में 48.8 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है और ये बढ़ता ही जा रहा है.

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: