BREAKING: Chhattisgarh becomes the youngest state to receive President’s Police Flag
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड-2024 कार्यक्रम मेंछत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस फ्लैग प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस प्लाटून की सलामी ली, इस दौरान मुख्यमंत्रीविष्णुदेव साय भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति पुलिस कलर ध्वज में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पहचान को दर्शाया गया है। इसमें बस्तर क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं कोप्रतीकात्मक रूप से शामिल किया गया है, जैसे गौर, माड़िया सिंह और धान के खेत। ध्वज के ऊपरी और निचले हिस्से में राज्य केऐतिहासिक 36 किलों को दर्शाया गया है, जो राज्य के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक हैं।
छत्तीसगढ़ ने यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ 2025 में अपनी सिल्वर जुबली (25वींवर्षगांठ) मनाने जा रहा है। राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग का यह सम्मान राज्य की पुलिस सेवा और उसकी अनुकरणीय भूमिका के लिएदिया गया है।