BREAKING : भाजपा सांसद ने छोड़ी पार्टी .. हार को भांपते हुए दिया इस्तीफा ?

BREAKING: BJP MP left the party.. sensing defeat, resigned?
कोलकाता। लोकसभा चुनाव पहले बंगाल के झाड़ग्राम लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कुनार हेम्ब्रम ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने की वजह व्यक्तिगत बताया है। उनका कहना है कि पार्टी छोड़ने के लिए यह सही वक्त है क्योंकि किसी और को मौका मिल सकेगा।
पत्रकारों से बातचीत में हेम्ब्रम ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला लिया है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि हेंब्रम ने कुछ दिन पहले पार्टी को अपने फैसले के बारे में सूचित किया था।’
‘हार को भांपते हुए’ इस्तीफा दे दिया – TMC
हेम्ब्रम के इस्तीफा पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी ने कहा कि उन्होंने ‘हार को भांपते हुए’ इस्तीफा दे दिया है।टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा कि उन्हें पता है कि बीजेपी सीट हारने वाली है। इसलिए उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है।