Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : भाजपा नेता गिरफ्तार ..

BREAKING: BJP leader arrested..

अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ओएसडी बनकर भाजपा मंडल के उपप्रधान आशीष गुलाटी ने पुलिस महकमें में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब 27 लाख रुपए हड़प लिए। आशीष गुलाटी ने अपने भांजे लक्ष्य दत्ता के साथ मिलीभगत करके धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। आशीष गुलाटी व उसके भांजे लक्ष्य दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आशीष गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका भांजा लक्ष्य दत्ता अभी फरार है। आशीष को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दरअसल पिहोवा निवासी शिकायतकर्ता मनीष गर्ग ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करके शिकायत दी कि भाजपा के इस नेता जी ने खुद को अनिल विज का ओएसडी बता कर कैसे उनसे पैसे ऐंठ लिए और फिर उन्हें पुलिस के नकली दस्तावेज तक बना कर थमा दिए। इन नेताजी व उसके रिश्तेदार लक्ष्य दत्ता पर गृहमंत्री के नाम पर शिकायतकर्ता के रिश्तेदार को पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने के लिए लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है।

वहीं गर्ग ने नेता से हुई व्हाट्सअप चैट व उनके रिश्तेदार के अकाउंट में भेजें रुपयों के प्रूफ भी पेश किये। इसके बाद गृहमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ता होने के बावजूद भ्रष्टाचार व फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद अंबाला कैंट थाना सदर प्रभारी नरेश कुमार ने भाजपा मंडल उप प्रधान आशीष गुलाटी व उसके रिश्तेदार लक्ष्य दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने के मामले में आईपीसी की धारा 420, 406 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

अंबाला रेंज के आईजी शिवास कविराज ने बताया कि पिहोवा निवासी मनीष गर्ग ने अनिल विज से मुलाकात करके बताया कि आशीष गुलाटी व लक्ष्य दत्ता जो एक दूसरे को मामा-भांजा बताते हैं। आशीष गुलाटी जो अपने आप को हरियाणा के गृह मंत्री का ओएसडी बताते हुए उनके एक रिश्तेदार को पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती करने के नाम पर 27 लाख रुपए हड़पे हैं। पुलिस ने आशीष गुलाटी को काबू कर लिया है।

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: