Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 लोगों की मौत, VIDEO आया सामने ..

BREAKING: Army helicopter crash, 2 people killed, VIDEO surfaced ..

डेस्क। अमेरिका के अलबामा राज्य में यूएस आर्मी हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा बुधवार की दोपहर अलबामा के हंट्सविले के पास हाई-वे 53 के पास हुआ है.

मैडिसन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि भीषण हादसा बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे अलबामा के हंट्सविले के पास बर्वेल रोड और नेशनल हाईवे-53 पर हुआ. फॉक्स 54 के अनुसार, इस हादसे में कम से कम दो लोग मारे गए हैं और कोई भी जीवित नहीं बचा है.

हंट्सविले इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज ने कहा है कि हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई. फॉक्स न्यूज डिजिटल ने पुष्टि की कि दुर्घटना के परिणामस्वरूप कोई कार या पैदल यात्री घायल नहीं हुआ. मैडिसन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि हेलीकॉप्टर यूएस आर्मी का ब्लैक हॉक था.

हालांकि अबतक ये नहीं बताया गया है कि इस हेलीकॉप्टर पर कितने लोग सवार थे. इससे पहले बीते साल जुलाई में मेक्सिको के सिनालोआ में ब्लैक हॉक हादसाग्रस्त हुआ था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय हेलीकॉप्टर पर 15 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया ने बताया कि ये हादसा मेक्सिकन ड्रग माफिक राफेल कारो क्विनतेरो की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुआ था. राफेल कारो क्विनतेरो एफबीआई के 10 सबसे वांछित अपराधियों में से एक था. हालांकि नौसेना ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना और क्विनतेरो की गिरफ्तारी के बीच कोई कनेक्शन था.

Share This: