Trending Nowशहर एवं राज्य

SHOCKING NEWS BREAKING : मशहूर एक्टर की मौत ने दिया बड़ा झटका, TV इंडस्ट्री को 3 दिन में तीसरा लॉस, शोक की लहर

 

BREAKING: Anupama fame actor Nitesh Pandey is no more, died of cardiac arrest

टीवी इंडस्ट्री से एक और शॉकिंग न्यूज आई है. बुधवार सुबह ही एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था. अब एक और दिग्गज एक्टर अलविदा कह गए हैं. फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे. 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. मुंबई के पास इगतपुरी में उन्होंने अंतिम सांस ली.

एक्टर की मौत ने दिया झटका –

नितेश पांडे की मौत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दे रहे हैं. उनके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि एक हंसता मुस्कुराता चेहरा आज उनके बीच नहीं है. पिछले 25 सालों से वो इंडियन टेलीविजन का पॉपुलर फेस थे.

रुपाली गांगुली के साथ नितेश पांडे –

अनुपमा शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने नितेश की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था. उन्हें अभी तक एक्टर की मौत पर भरोसा नहीं हो रहा है. अनुपमा शो के दौरान उनकी बॉन्डिंग हो गई थी. दोनों वेब शोज, फिल्मों और ओटीटी कंटेंट पर खूब बातें किया करते थे. कुछ समय पहले ही सेट पर दोनों की आखिरी मुलाकात हुई थी.

नितेश ने शाहरुख संग किया था काम –

1990 में थियेटर से नितेश ने अपना करियर शुरू किया था. वे कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में दिखे थे. फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था. वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में दिखे थे. टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन में अपने उम्दा काम से सभी का दिल जीता था. नितेश अपनी दमदार आवाज के लिए भी फेमस थे. उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस था जिसका नाम Dream castle productions था. वहां वे रेडियो शोज बनाते थे.

आखिरी बार अनुपमा शो में दिखे थे नितेश –

पॉपुलर शो अनुपमा में उन्होंने धीरज कपूर का रोल प्ले किया था. शो में उन्होंने अनुज का दोस्त बनकर एंट्री ली थी. सीरियल में अभी भी उनका ट्रैक चल रहा था. लेकिन देखिए, किसे पता था ये उनका आखिरी शो कहलाएगा. अनुपमा शो की टीम नितेश पांडे के निधन की न्यूज सुनने के बाद सदमे में हैं.

एक्टर का पहली पत्नी से हुआ था तलाक –

पर्सनल लाइफ में नितेश की शादी 1998 में अश्विनी कालसेकर से हुई थी. मगर ये शादी लंबी नहीं चली. 2002 में दोनों का तलाक हो गया था. बाद में नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की थी. टीवी शो के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: