BREAKING: 18th Lok Sabha adjourned indefinitely
नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज नेता सदन एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान विपक्ष ने मणिपुर के एक सांसद को समय नहीं दिए जाने पर हंगामा किया। प्रधानमंत्री के अभिभाषण के दौरान शोर शराबे के खिलाफ रक्षा मंत्री ने विपक्ष के कृत्य की भर्त्सना करते का प्रस्ताव रखा, जिसका गृह मंत्री ने अनुमोदन किया और बाद में सदन ने इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री का संबोधन चल रहा था, जिस प्रकार विपक्ष के द्वारा संसदीय मर्यादाओं को लगातार तार-तार किया गया है, मैं प्रस्ताव करता हूं कि इस कृत्य की पूरा सदन भर्त्सना करता है। रक्षा मंत्री के प्रस्ताव का गृह मंत्री अमित शाह ने अनुमोदन किया। इसके बाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से लोकसभा की मंजूरी मिल गई।