मनोरंजनTrending Nowशहर एवं राज्य

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को रायपुर से मिली जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र पुलिस की टीम जांच करने पहुंची छत्तीसगढ़

रायपुर। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। जान से मारने की धमकी के साथ ही उनसे फिरौती की मांग भी की है। खास बात यह है कि, वह फोन रायपुर से किया गया है। शाहरुख खान को रायपुर के किसी फैजान खान नामक युवक ने फोन कर धमकी दी थी। अब महाराष्ट्र पुलिस की टीम इस मामले में रायपुर पहुंच गई है। महाराष्ट्र पुलिस को फैजान खान नामक युवक की तलाश है। उसी के मोबाइल से शाहरुख खान को धमकीभरा फोन किया गया था।

एफआईआर की कॉपी

WhatsA_2024_11_07_123420

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: