Bollywood News : फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ हीरो हैं ये सुपरस्टार, मानव तस्करों से 400 लड़कियों को बचाया

Date:

Bollywood News : बॉलीवुड में एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो रील ही नहीं बल्कि, रियल लाइफ में भी हीरो हैं. यह सुपरस्टार पिछले 26 सालों से मानव तस्करी अभियान से जुड़े हुए हैं और वह इस अभियान से करीब 400 लड़कियों को बचा चुके हैं. एक समय तो ऐसा भी था जब उनके पीछे अंडरवर्ल्ड पड़ गया था. जी हां…यह सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि सुनील शेट्टी हैं.

मानव तस्करी से बचाईं लड़कियां

Bollywood News : फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ हीरो हैं ये सुपरस्टार, मानव तस्करों से 400 लड़कियों को बचाया

Bollywood News :सुनील शेट्टी ने हाल ही में टाइम्स नाउ/जूम को एक इंटरव्यू दिया है. जहां उनसे मानव तस्करी से जुड़ा सवाल किया गया था. जवाब में सुनील शेट्टी ने मानव तस्करी अभियान में लड़कियों को बचाने का सारा क्रेडिट अपनी सास विपुला कादरी को दे दिया है. सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में कहा- उनकी सास ट्रैफिकिंग इन इंडिया नाम का एक NGO चलाती थीं. जिसका नाम बदलकर विपला फाउंडेशन कर दिया गया था क्योंकि नाम को लेकर परेशानी हो रही थी.

अंडरवर्ल्ड भी पड़ गया था पीछे

Bollywood News : फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ हीरो हैं ये सुपरस्टार, मानव तस्करों से 400 लड़कियों को बचाया

Bollywood News :इंटरव्यू में ही सुनील शेट्टी ने कहा- उनकी सास कई सारे NGO के साथ मिलकर दुनियाभर से 400 से ज्यादा लड़कियों को बाहर निकालने का साहसिक काम किया है. सुनील शेट्टी ने साथ ही इंटरव्यू में कहा- उन्होंने इस बारे में कभी इसलिए बात नहीं की है और ना करना चाहते हैं, क्योंकि उनका मानना है इससे नुकसान हो सकता है और भविष्य में मुश्किलें आ सकती हैं. सुनील शेट्टी ने साथ ही कहा, ऐसी चीजों को कॉन्फिडेंशियल रखा जाता है. केवल आला अधिकारियों को जानकारी होती है. सुनील शेट्टी ने खुद को एक मैसेंजर बताते हुए मानव तस्करी अभियान में बच्चियों को बचाने का सारा क्रेडिट अपनी सास को दिया है.

सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में साथ ही बताया- इस अभियान की वजह से उनके पीछे एक बार अंडरवर्ल्ड भी पड़ गया था. तब दोस्तों और पुलिस की मदद से वह इससे छुटकारा पा सके. सुनील शेट्टी ने साथ ही बताया कि वह आज भी अपने भाई-बहनों के साथ यह काम करते हैं और उन्हें इस काम से संतुष्टि मिलती है.

read more : BOLLYWOOD NEWS : Aamir Khan के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म से कोर्ट ने हटाई रोक, जल्द होगी रिलीज

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...

INDORE WATER CRISIS : इंदौर पानी संकट पर राहुल का हमला

INDORE WATER CRISIS : Rahul Gandhi attacks Indore's water...