Trending Nowमनोरंजन

Bollywood News: 6 साल से आमिर खान दे रहे हैं फ्लॉप फिल्में, अब नई शुरुआत के लिए बनाई स्ट्रेटजी

Bollywood News: आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी और हिट फिल्में दी हैं। ‘गजनी’, ‘थ्री इडिट्स’, ‘पीके’, ‘दंगल’, ‘लगान’ और ‘दिल चाहता है’ उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं। हालांकि अभी काफी समय से एक्टर फिल्मी पर्दे से गायब हैं। पिछले 6 सालों में उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्टर नई शुरुआत के लिए एक स्ट्रेटजी पर काम कर रहे हैं।

फिल्मों से लिया था ब्रेक

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान प्लान कर रहे हैं कि वो एक साल में कम से कम एक फिल्म करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान ने पिछले दिनों फिल्मों से ब्रेक लिया था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि एक स्टार और एक्टर के तौर पर वो अपना काम उस तरह से नहीं कर पा रहे हैं जैसे वो करना चाहते हैं।

आमिर खान की आने वाली फिल्में

बहुत जल्द एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आएंगे जोकि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी होंगी। इसके अलावा उनकी फिल्म हैप्पी पटेल भी रिलीज होने वाली है जिसमें वीर दास, इमरान खान और मोना सिंह लीड किरदार में नजर आएंगे।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: