
रायपुर। महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले बाबा कालीचरण के समर्थन में अब भाजपा खुलकर सामने आ गई है. भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने आज कालीचरण की रिहाई और राजद्रोह का धारा हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठने जा रहे है.
धरना का आयोजन धर्म संसद के आयोजक रहे नीलकंठ त्रिपाठी ने किया है. धरना दोपहर 2 बजे से रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर के पास होगा. इसमें संत-समाज से जु़ड़े भी लोग रहेंगे. उपासने कहा कि कांग्रेस सरकार धार्मिक माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही है. सारा विवाद का जड़ कांग्रेस और राज्य सरकार है.