BJP Vs CONGRESS : अरुण सिंह का कांग्रेस पर वार, कहा – मुद्दों के अभाव में दिशाहीन हो गई है कांग्रेस

Date:

BJP Vs CONGRESS : रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और उसके नेता अपनी बात भी ढंग से नहीं रख पा रहे हैं. अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘जी-रामजी बिल’ का भी विरोध कर रही है, जबकि इस बिल में निर्णय लेने का अधिकार पूरी तरह ग्राम सभा और ग्राम पंचायत के पास है. इसके बावजूद कांग्रेस यह भ्रम फैला रही है कि सभी फैसले केंद्र सरकार करेगी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्र लिखकर नीचे स्तर तक सही जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

मनरेगा को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में विधानसभा में केवल गड्ढों की ही चर्चा होती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा में सबसे ज्यादा घोटाले पश्चिम बंगाल में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ज़मीनी स्तर पर ठोस कदम उठा रही है, फिर भी जनहित के ‘जी-रामजी’ बिल का विरोध किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस की आदत बन चुकी है कि वह हर सकारात्मक कार्य का विरोध करती है, इसी कारण जनता उसे लगातार नकार रही है. आने वाले चुनावों में असम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा और कहीं भी सम्मानजनक सीटें मिलने के आसार नहीं हैं.

सनातन धर्म को गाली देने में कांग्रेस को मजा आता है : अरुण सिंह

सनातन धर्म और कथावाचकों को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं को सनातन धर्म को गाली देने में मजा आता है. उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related