BJP PRESS CONFRENCE : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से भारत में सियासी बवाल, रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

BJP PRESS CONFERENCE: Hindenburg report creates political uproar in India, Ravi Shankar Prasad targets Congress
नई दिल्ली। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट के बाद भारत में सियासी बवाल मचा है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस एमपी राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। हिंडनबर्ग केस में राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने उन्हें ‘सबसे खतरनाक, जहरीला और विनाशकारी आदमी’ बता दिया।
कंगना रनौत ने एक्स पर लिखा, ‘राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं। वह कड़वे, जहरीले और विनाशकारी हैं। उनका एजेंडा है कि अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, तो इस देश को बर्बाद भी कर सकते हैं।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘राहुल गांधी कल रात से हिंडनबर्ग रिपोर्ट का समर्थन कर रहे थे, जो अब बेकार साबित हुई है। वह इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। राहुल जी, जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए। इस देश के लोग कभी आपको अपना नेता नहीं बनाएंगे। तुम कलंक हो।’
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना –
भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले में अपना पक्ष रखा। पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, भारत के लोगों द्वारा ठुकराए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी, उसके सहयोगियों और टूलकिट गिरोह ने मिलकर भारत में आर्थिक अराजकता और अस्थिरता लाने की साजिश रची है।
हिंडनबर्ग के ताजा आरोप –
अदानी समूह के खिलाफ सेबी ने एक्शन नहीं लिया, क्योंकि संस्था प्रमुख माधवी बुच और उनके पति धवल बुच की अदाणी समूह में हिस्सेदारी है।
सेबी प्रमुख की सफाई –
सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग रिसर्च के हितों के टकराव के आरोप को बेबुनियाद और तथ्यहीन करार दिया है।
अदाणी समूह की प्रतिक्रिया –
अदाणी समूह ने भी नए आरोप को बदले की भावना से प्रेरित, दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि हिंडनबर्ग ने अपने फायदे के लिए ये आरोप लगाए हैं।
क्या है हिंडनबर्ग –
हिंडनबर्ग एक अमेरिकी रिसर्च एवं निवेश फर्म और शार्ट-सेलिंग कंपनी है, जो ऐसे आरोप लगाकर बाजार में शार्ट-सेलिंग कर मुनाफा कमाती है।