CG NEWS : Brother-in-law and brother-in-law die after visiting Udagan temple
बिल्हा (बिलासपुर), 2 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिल्हा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। उड़गन मंदिर में दर्शन के बाद स्नान करने पहुंचे जीजा-साले की शिवनाथ नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, बिल्हा थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार (35) और उसका साला अनुज कुमार उड़गन मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। दर्शन के बाद दोनों पास स्थित शिवनाथ नदी के डेम में नहाने उतरे। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में संतोष का संतुलन बिगड़ गया और वह गहराई में खिंचने लगा। उसे बचाने के लिए अनुज नदी में कूद गया, लेकिन वह भी तेज धारा में बह गया। कुछ ही पलों में दोनों पानी में ओझल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि कोई भी कुछ कर नहीं सका। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बिल्हा पुलिस और गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका।
डीएसपी बिल्हा डी.आर. टंडन ने बताया कि तेज धारा के कारण शव दूर बह गए होने की संभावना है। देर रात तक पुलिस और गोताखोरों की टीम अलर्ट रही और सर्च अभियान जारी रखा गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग और रिश्तेदार गम में डूब गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज बहाव वाली नदियों में बिना जानकारी के स्नान से बचें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
