BILASPUR TRAIN ACCIDENT : रेल हादसे की असली वजह पर सस्पेंस बरकरार, और इतना लगेगा टाइम ..

Date:

BILASPUR TRAIN ACCIDENT : Suspense remains over the real cause of the train accident, and it will take this much time.

बिलासपुर, 7 नवंबर 2025। हाल ही में बिलासपुर में हुए दर्दनाक रेल हादसे की जांच कर रही कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) टीम से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, हादसे की विस्तृत जांच रिपोर्ट आने में कम से कम 15 दिन का और समय लग सकता है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट की गहन समीक्षा और क्रॉस एग्जामिनेशन की प्रक्रिया भी की जाएगी, जिससे अंतिम रिपोर्ट में और देरी संभव है।

रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ देशभर की निगाहें इस रिपोर्ट पर टिकी हैं, क्योंकि इसी पर हादसे की वास्तविक वजह और जिम्मेदारों की पहचान तय होगी। इसके आधार पर भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुधारात्मक कदम भी उठाए जाएंगे।

CRS जांच का दूसरा दिन जारी, 5 सदस्यीय टीम सक्रिय –

हादसे की गंभीरता को देखते हुए CRS ने उच्च स्तरीय जांच शुरू की है। पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम वर्तमान में स्थल पर जांच में जुटी हुई है। गुरुवार से प्रारंभ हुई यह जांच शनिवार तक चलेगी। अब तक टीम ने लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, सिग्नलिंग स्टाफ और ट्रैकमैन समेत 19 कर्मचारियों और अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं।

जांच का फोकस हादसे से पहले की परिस्थितियों, तकनीकी खामियों, सिग्नलिंग सिस्टम, संचार व्यवस्था और सुरक्षा प्रोटोकॉल की स्थिति पर है। टीम ने स्पष्ट किया है कि जांच पूर्ण होने से पहले किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचना “असमय और अनुचित” होगा।

रिपोर्ट में देरी के कारण –

तकनीकी और संरचनात्मक परीक्षण

सिग्नलिंग व कम्युनिकेशन सिस्टम की जांच

विभागीय रिपोर्टों का विश्लेषण

दुर्घटना स्थल की पुनः समीक्षा

रिपोर्ट का क्रॉस एग्जामिनेशन और वैलिडेशन

यह पूरी प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि रिपोर्ट तथ्यों और तकनीकी साक्ष्यों पर आधारित हो, ताकि दोषियों की सटीक पहचान और भविष्य के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बिलासपुर रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था, और अब सभी की निगाहें CRS की इस रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में रेल सुरक्षा नीति के लिए दिशा तय कर सकती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related