बिलासपुर । जिले में कुछ हमलावरों ने संजू त्रिपाठी की बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी। कोटा रोड में एक नीले कलर की कार लावारिश हालत में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि, यह कार शूटरों की है। क्योंकि हमलावर संजू की हत्या करने के लिए दो कार में पहुंचे हुए थे।
वहीं मृतक संजू त्रिपाठी के भाई कपिल त्रिपाठी पर हत्या की साजिश रचने का संदेह जताया जा रहा है। जमीन विवाद को लेकर हो हत्या की आशंका जताई जा रही है। कपिल त्रिपाठी की आखिरी लोकेशन दुर्ग से मिला है।
वही एक कार नीले रंग का कोटा पोड़ी के पास लावारिस हालात में मिला। बिलासपुर पुलिस इस मामले में 4 टीम बना कर जांच कर रही है। घटना स्थल पर आज निरीक्षण करने आई. जी. मीणा भी पहुंचे।