chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : हाईकोर्ट में बी. गोपा कुमार का कार्यकाल बढ़ा

CG BREAKING : B. Gopa Kumar’s tenure in High Court extended

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बी. गोपा कुमार का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का कार्यकाल गृह मंत्रालय की अधिसूचना के बाद बढ़ाया है। अब भी हाईकोर्ट में बी. गोपा कुमार NIA मामलों की पैरवी करेंगे। देशभर की 8 हाईकोर्ट और स्पेशल कोर्ट के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का कार्यकाल बढ़ाया गया है।

 

Share This: