Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

BIHAR LATEST NEWS : 40 मिनट तक बंद कमरे में नीतीश और प्रशांत किशोर की बात, जानिए क्या हुआ …

BIHAR LATEST NEWS: Nitish and Prashant Kishor talk in a closed room for 40 minutes, know what happened …

बिहार। बिहार में सियासी उठापटक के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच जुबानी जंग चली आ रही थी. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के विपक्षी नेताओं से मुलाकात पर भी निशाना साधा था. लेकिन अब बयार बदली सी लग रही है. बिहार में नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर एक बार फिर करीब आते दिखाई दे रहे हैं. दोनों नेताओं ने मंगलवार की शाम मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार को अब प्रशांत किशोर का समर्थन भी मिलने लगेगा.

प्रशांत किशोर से मिले नीतीश कुमार –

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बीते एक हफ्ते से एक दूसरे पर हमलावर थे. लेकिन मंगलवार को हुई मुलाकात के बाद अब दोनों के बीच सब ठीक होता नजर आ रहा है. दोनों ने 45 मिनट तक मुलाकात की, जिससे 2024 के आम चुनावों में सहयोग की अटकलें तेज हो गईं हैं. नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता पवन वर्मा ने कथित तौर पर इस बैठक की व्यवस्था की थी. पवन वर्मा और प्रशांत किशोर दोनों का नीतीश कुमार से दो साल पहले नाता टूट गया था.

‘मैं प्रशांत किशोर से नाराज नहीं’ –

नीतीश कुमार ने मुलाकात के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया. उन्होंने इसे सामान्य बातचीत बताते हुए कहा कि हम मिले थे, इसलिए उनसे इसके बारे में पूछें. हमने कुछ खास बात नहीं की. बस सामान्य चीजें – हमें ऐसा कुछ नहीं करना है या नहीं. मिलने में क्या हर्ज है? हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. मुलाकात के बारे में बार-बार सवाल किए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस बारे में प्रशांत किशोर से बात करें. उन्होंने यह भी कहा कि मैं प्रशांत किशोर से नाराज नहीं हूं.

पीके ने नीतीश पर साधा था निशाना –

इसस पहले प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने पर कहा था कि नीतीश कुमार एक महीने पहले पक्ष (सत्तारूढ़ दल) के साथ थे और अब वह विपक्ष (विपक्ष) के साथ हैं. यह कितना भरोसेमंद है, यह लोगों को तय करना है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि बिहार में नई व्यवस्था से राष्ट्र पर कोई बड़ा प्रभाव पड़ेगा.

नीतीश ने भी किया था पलटवार –

जिसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा था कि वह आदमी (पीके) मेरे साथ आया और फिर मैंने उससे कहा कि यह काम छोड़ दो और मेरे साथ आओ. लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी और पूरे देश में इतनी सारी पार्टियों के लिए काम करता रहा … यह उसका काम (धंधा) है. नीतीश ने कहा कि जब कोई इस तरह से बात कर रहा है, तो समझने की कोशिश करें कि उसके (पीके) दिमाग में कुछ होना चाहिए. जैसे कि वह बीजेपी के साथ रहना चाहता है या बीजेपी को गुप्त तरीके से मदद करना चाहता है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: