देश दुनियाTrending Now

BIHAR ASSEMBLY ELECTIONS: बीजेपी ने इस नेता को बनाया बिहार का चुनाव प्रभारी …

BIHAR ASSEMBLY ELECTIONS: नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अक्तूबर में हो जाएगा। इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच बीजेपी ने बिहार, तमिनलाडु समेत कई राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है। दरअसल, भाजपा ने पार्टी नेता बैजयंत पांडा को तमिलनाडु चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। मुरलीधर मोहोल चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

इसके अलावा भाजपा ने पार्टी नेता धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। पार्टी के सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया। भाजपा नेता भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया; बिप्लब कुमार देब सह-प्रभारी नियुक्त किए गए।

Share This: