
BIG STATEMENT : Governor’s big statement on Reservation Amendment Bill …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. ऐसे में जहाँ का कैबिनेट की मीटिंग में आरक्षण पर संशोधन विधेयक की बात सामने आई तो वही अब इस मामले को लेकर राजनीती तेज हो गई है. इन सब के बीच राजयपाल अनुसईया उईके का बड़ा बायन सामने आया है.
बता दें कि इस मुद्दे पर उन्होंने कहा है, वे विधेयक को तत्काल मंजूरी देंगी. छत्तीसगढ़ के आदिवासी और बाकी वर्गो के हितों के लिए मैंने ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. विशेष सत्र में सरकार आदिवासियों के हित मे ही फैसला लेगी. सबकी सहमति से आरक्षण पर चर्चा होगी. आरक्षण पर मेरा पूरा समर्थन है. मैं संवैधानिक पद और हूं, और प्रदेश के हित में फैसला लेते हुए विधेयक को तत्काल मंजूरी दूंगी.