पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, TI, SI और ASI समेत 23 पुलिसकर्मी इधर से उधर, SP ने जारी किया तबादला आदेश, देखें सूची

रायपुर, प्रदेश में एक बार फिर पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। कोरबा जिला के एसपी ने 2 TI, 1 SI और 4 ASI समेत 23 पुलिसकर्मियों का तबदला आदेश जारी किया है। तबादले सूची में निरीक्षक सनत सोनवानी को उरगा के साथ मिला सायबर सेल का अतिरिक्त प्रभार, कृष्णा साहू बने लेमरू थाना प्रभारी।
देखें सूची