अन्य समाचार

BIG NEWS : सीएम निवास में महिला राज्य सभा सांसद के साथ मारपीट, स्वाति मालीवाल ने भी लगाएं गंभीर आरोप

BIG NEWS: Woman Rajya Sabha MP assaulted in CM residence, Swati Maliwal also made serious allegations

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास में राज्य सभा सांसद के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हे सीएम हाउस से एक के बाद एक 2 पीसीआर काॅल मिली। जिसमें महिला ने खुद को स्वाती मालीवाल बताते हुए सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट की जानकारी दी गयी। महिला ने बताया कि उनके साथ सीएम के पीएस विभव ने मारपीट की है। लेकिन इस सूचना के बाद जब दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां स्वाती मालीवाल नही मिली। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

गौरतलब है कि आज देश के 9 राज्यों सहित एक केंद्र शासित राज्य की 96 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। सुबह से शुरू मतदान के बीच दिल्ली से सीएम हाउस में आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद के साथ मारपीट की खबर ने सबकी ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे के लगभग दिल्ली पुलिस के पास सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास से 2 बार पीसीआर से काॅल आया। काॅल में महिला द्वारा खुद को स्वाती मालीवाल बताया गया। पुलिस की माने तो कॉलर ने बताया कि मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं, मेरे साथ मारपीट हुई, सीएम के पीएस विभव ने मेरे साथ मारपीट की है। पुलिस के मुताबिक दो बार पीसीआर कॉल की गई।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो स्वाति वहां नहीं मिलीं। इसके बाद पुलिस ने फोन किया तो सामने से कहा गया कि शिकायत बाद में देंगे।

प्रोटोकाल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती। पीसीआर कॉल की सच्चाई क्या है, ये पुलिस पता लगाने में जुटी है। पुलिस को अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। बता दें कि स्वाति मालीवाल की ओर से भी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है। वहीं विभव कुमार की बात करें तो वह अरविंद केजरीवाल के निज सहायक हैं। इन दावों पर बीजेपी के अमित मालवीय की ओर से भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी गई है। उन्होंने X पर लिखा है कि …..“स्वाति मालीवाल का आरोप है कि दिल्ली के सीएम के पीए ने उनके साथ मारपीट की। दिल्ली सीएम हाउस से ये कॉल की गई। याद रखिए स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी साध रखी है। वह वास्तव में उस समय भारत में भी नहीं थीं और लंबे समय से भारत नहीं लौटी थीं।”

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: